मोदी सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को ख़त लिखा है। उन्होंने संसद के आगामी पांच दिवसीय विशेष सत्र के दौरान मणिपुर में हिंसा और केंद्र-राज्य संबंधों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की। ख़त में सोनिया गांधी ने आरोप लगाया है कि यह सत्र बिना किसी वार्ता के मनमाने ढंग से बुलाया गया है।