स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि देश ने बीते 75 सालों में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं लेकिन आज की आत्ममुग्ध सरकार हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के महान बलिदानों और देश की गौरवशाली उपलब्धियों को तुच्छ साबित करने पर तुली हुई है। सोनिया ने कहा कि इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।