हरियाणा की बीजेपी नेता और कंटेंट क्रिएटर सोनाली फोगाट की मौत का मामला तेजी से बदल रहा है। गोवा पुलिस ने बुधवार 24 अगस्त को अप्राकृतिक  मौत का मामला दर्ज किया है। हालांकि पहले सोनाली के मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई थी। सोनाली के परिवार ने भी इस मौत पर संदेह जताया था। इस मामले में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कैमरे के सामने आकर बयान दिया है कि इस मामले पर नजदीक से नजर रखी जा रही है। कुल मिलाकर सोनाली फोगाट की मौत अब रहस्यमय बन गई है।