आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जैसे ही कहा कि 15 साल में अखंड भारत बन जाएगा, सोशल मीडिया पर सवालों की लंबी फेहरिस्त खड़ी हो गई। अग्रिम बधाइयाँ तो मिली ही। सवाल ऐसे थे- उस अखंड भारत में मौजूदा कौन-कौन से देश होंगे? तालिबान वाला अफ़ग़ानिस्तान भी होगा न? 15 साल तक इंतज़ार क्यों, 15 दिन में क्यों नहीं? अखंड भारत के लिए औरंगज़ेब जैसे शासक की ज़रूरत होगी! 15.5 फ़ीसदी मुसलमानों को नहीं सहने वाले क्या तब 45 फ़ीसदी मुसलमानों को सह पाएँगे?
अखंड भारत: '15% की जगह 45% मुसलिमों को कैसे सहेंगे?'
- देश
- |
- |
- 15 Apr, 2022
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 15 साल में अखंड भारत के दावे पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया क्यों हुई? जानिए, लोगों ने भागवत के बयान पर क्या क्या कहा?

सोशल मीडिया पर ऐसी प्रतिक्रियाएँ तब शुरू हुईं जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि 15 साल में अखंड भारत बन जाएगा और वे अहिंसा की बात करेंगे लेकिन हाथों में डंडा लेकर अपनी बात कहेंगे।