राहुल गांधी के तीखे हमले के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा कि हम मणिपुर पर चर्चा चाहते थे, यह विपक्ष था जो चर्चा से भाग गया।' ईरानी से पहले राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा कि 'मणिपुर से नूंह तक आपने पूरे देश में आग लगा दी है।' उन्होंने कहा, 'भाजपा की राजनीति ने मणिपुर में भारत की हत्या कर दी है... भाजपा राष्ट्रविरोधी है।'
मणिपुर हिंसा पर बहस के लिए सरकार तैयार थी, विपक्ष भागा: ईरानी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान राहुल गांधी के तीखे हमले के बाद स्मृति ईरानी ने भाषण दिया। उन्होंने राहुल और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर खूब हमला किया। जानिए उन्होंने क्या कहा।

राहुल के भाषण ख़त्म होने पर स्मृति ईरानी ने भाषण दिया। ईरानी ने कहा, 'देश के इतिहास में पहली बार भारत माता की हत्या की बात हुई और कांग्रेस ने इस सदन में ताली बजाई। उन्होंने देश को स्पष्ट संदेश दिया है कि गद्दार कौन हैं।'