दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 492 है। अलीपुर, आनंद विहार, बवाना, नरेला, पूसा और सोनिया विहार में AQI 500 तक पहुंच गया, जो कि अधिकतम सूचकांक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि 38 निगरानी स्टेशनों में से 21 में AQI 490 या उससे अधिक पाया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मध्यम से घने कोहरे की स्थिति के लिए पीला अलर्ट जारी किया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर मंगलवार सुबह दृश्यता 600 मीटर थी।
दिल्ली में प्रदूषण से हालात अभी भी खराब, बाकू COP29 तक में चर्चा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली की आबोहवा मंगलवार को खराब है। एयर क्वॉलिटी चेक करने वाले 38 निगरानी स्टेशनों में से 21 में AQI 490 या उससे ऊपर देखा गया। उधर बाकू में अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भारत और खासकर दिल्ली के प्रदूषण की चर्चा रही। कनाडा ने कहा कि गरीब देशों की मदद करना पड़ेगी। समझा जाता है कि कनाडा ने इस तंज के लहजे में भारत के लिए कहा, जिससे उसके संबंध खराब चल रहे हैं।
