आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या को लेकर पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की थी। पुलिस की चार्जशीट में यह खुलासा हुआ है। पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक़, आफताब ने कबूल किया कि श्रद्धा की अस्थियाँ जलाने और पीसने का उसका पिछला खुलासा उन्हें गुमराह करने के लिए था।
श्रद्धा मर्डर केस: जानिए चार्जशीट में अब आफताब ने क्या कबूला
- देश
- |
- 7 Feb, 2023
श्रद्धा वालकर मर्डर केस में पुलिस ने अब जो चार्जशीट दायर की है उसमें आरोपी आफताब पूनावाला ने कबूल किया है कि उसने श्रद्धा के शरीर के 17 टुकड़े किए थे।

आफताब पूनावाला कथित तौर पर श्रद्धा के शरीर के अंगों को रेफ्रिजरेटर और किचन कैबिनेट के बीच शिफ्ट करता रहा था। दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि जब उससे कोई मिलने आता था तब वह श्रद्धा के कटे हुए अंगों को फ्रिज से हटाकर किचन की कैबिनेट में रख देता था। वह ऐसा ख़ासकर तब करता था जब वह डेटिंग ऐप पर एक महिला से मिला था।