प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत पर की गई कार्रवाई के बाद आज दिल्ली में संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने शिवसेना के सांसदों ने ईडी की कार्रवाई का विरोध किया। शिवसेना के महाराष्ट्र के सभी सांसद महात्मा गांधी के पुतले के सामने इकट्ठा हुए और केंद्र सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी की। हाथ में बैनर लिए हुए सांसदों ने ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों के बहाने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध रही है और शिवसेना के नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है इससे हम डरने वाले नहीं हैं।



शिवसेना सांसद संजय राउत पर की गई ईडी की कार्रवाई के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। इस समय दिल्ली में संसद का बजट सत्र चल रहा है और शिवसेना इस मुद्दे को उठाने में कतई भी पीछे नहीं दिख रही है। बुधवार को शिवसेना के सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी के पुतले के सामने धरना दिया और प्रदर्शन किया। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि वह केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई से बिल्कुल भी डरने वाले नहीं हैं। ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर हमको डराया जा रहा है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।