100 करोड़ रुपये की वसूली के आरोप में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 11 अप्रैल तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई के वकीलों ने अदालत से 10 दिनों की सीबीआई हिरासत की मांग की थी लेकिन सीबीआई की विशेष अदालत ने देशमुख को 11 अप्रैल तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने आज ही अनिल देशमुख को भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के सिलसिले में मुंबई की आर्थर रोड जेल से गिरफ़्तार किया था। अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने 100 करोड़ रुपए की वसूली के आरोप लगाए थे जिसके बाद सीबीआई ने अनिल देशमुख के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था।