महाराष्ट्र कांग्रेस में चल रही कलह उस समय सामने आ गई जब कांग्रेस के 22 विधायकों ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। विधायकों के दल ने सोनिया गांधी से शिकायत की है कि महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री विधायकों की अनदेखी कर रहे हैं।

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से विधायकों को दिया जाने वाला फंड भी नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते वह अपने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करा पा रहे हैं।