मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के सीजन 15 के 13वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की है।
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 169 रन बनाए।
IPL 2022: कार्तिक की तूफानी पारी, आरसीबी ने राजस्थान को हराया
- खेल
- |
- |
- 6 Apr, 2022

इस जीत के साथ ही बेंगलुरु की टीम आईपीएल की अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है जबकि राजस्थान की टीम अभी भी पहले पायदान पर बनी हुई है।
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी की बदौलत यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली।