हनुमान चालीसा और अजान को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। बीजेपी के लाउडस्पीकर पर अजान  के खिलाफ आवाज़ उठाने के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी सवाल उठाए हैं। राज ठाकरे के कार्यकर्ता जगह जगह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजा रहे हैं।