नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में शाहीन बाग़ में चल रहे धरने में आज लगातार दूसरे दिन सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त किये गये मध्यस्थ पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता साधना रामचंद्रन ने कहा, हम नहीं चाहते कि आप शाहीन बाग़ से उठें, शाहीन बाग़ बरकरार है और रहेगा। नागरिकता क़ानून का मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने है।’ साधना रामचंद्रन वहाँ लोगों के व्यवहार से नाराज़ हो गईं। उन्होंने कहा कि लोग शिष्टाचार का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वहाँ ठीक से बातचीत नहीं हो पा रही है।