loader
यौन उत्पीड़न का आरोपी सांसद प्रज्जवल रेवन्ना

सांसद प्रज्जवल रेवन्ना के सेक्स वीडियोः भाजपा नेता ने पार्टी को अलर्ट किया था, हुआ कुछ नहीं

कर्नाटक का प्रज्जवल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल उम्मीद से ज्यादा बड़ा होता जा रहा है। भाजपा इससे जितना पीछा छुड़ाना चाहती है, उतना वो इस बात के लिए जिम्मेदार ठहराई जा रही है कि मामला पता होते हुए भी भाजपा चुप रही। इस संबंध में भाजपा नेताओं द्वारा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को लिखे गए पत्र सामने आए हैं। लेकिन इसके बावजूद विदेश भाग चुके प्रज्जवल रेवन्ना को हासन से जेडीएस-भाजपा का संयुक्त प्रत्याशी बनाया गया। 26 अप्रैल को वहां वोट भी पड़ चुके हैं। खुद को मोदी का परिवार लिखने वाला रेवन्ना 26 अप्रैल को मतदान होने के बाद विदेश फरार हो गया। अश्लील वीडियो सामने आने के बाद सांसद रेवन्ना पर उनकी पूर्व घरेलू सहायिका की शिकायत के बाद रविवार को यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में प्रज्जवल रेवन्ना और उनके पिता और जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रविवार का घटनाक्रम आप यहां पढ़ सकते हैं।

पत्नी के न होने पर करता था यौन उत्पीड़न

शिकायत के अनुसार, पीड़िता ने दावा किया है कि एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना दोनों ने उसका यौन उत्पीड़न किया। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि जब रेवन्ना की पत्नी घर पर नहीं होती थी, तो वह उसे गलत तरीके से छूता था और उसका यौन उत्पीड़न करता था। उसने आरोप लगाया कि रेवन्ना ने सिर्फ उनके साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया, बल्कि वीडियो कॉल पर उनकी बेटी के साथ भी दुर्व्यवहार किया। बार-बार कॉल करने के बाद मेरी बेटी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। बहरहाल, कर्नाटक सरकार ने अब इसकी जांच का आदेश दिया है। लेकिन संदेशखाली का चक्कर लगाने वाली राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने अभी तक इस मामले में चुप्पी साध रखी है।
ताजा ख़बरें
महिला ने शिकायत में लिखा है- "काम पर लगने के चार महीने बाद, रेवन्ना मुझे अपने कमरे में बुलाते रहे। घर में छह महिला कर्मचारी (डोमेस्टिक हेल्प) और थीं और सभी ने कहा कि जब प्रज्जवल रेवन्ना घर आता था तो वो डरी रहती थीं। घर के पुरुष काम करने वालों ने भी काम वाली महिलाओं को सावधान रहने के लिए सचेत किया था।“

कैसे सार्वजनिक हुआ मामला

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने प्रज्जवल के खिलाफ आरोपों के संबंध में सीएम और राज्य के डीजीपी को पत्र लिखकर सारी जानकारी दी। उसके दो दिन बाद शनिवार, 27 अप्रैल की देर रात मुख्यमंत्री ने एसआईटी जांच का आदेश दिया। महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराने वाली कर्नाटक महिला डौर्जन्या विरोधी वेदिके संगठन के अनुसार, प्रभावशाली राजनेताओं द्वारा महिलाओं का यौन शोषण करने और उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने के दृश्य पूरे हसन जिले में पेन ड्राइव के माध्यम से फैलाए जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी प्रसारित किए जा रहे हैं। वीडियो में कथित तौर पर प्रज्जवल रेवन्ना को कई महिलाओं के साथ दिखाया गया है।

हसन लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान था। यहां से प्रज्जवल रेवन्ना जेडीएस-भाजपा का संयुक्त उम्मीदवार है। लेकिन उससे पहले हासन के बस अड्डों, सरकारी बसों, पार्कों, स्टेडियम आदि में पेन ड्राइव अज्ञात लोगों ने रख दी। लोगों ने उस पेन ड्राइव को देखा तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद पेन ड्राइव के फोटो-वीडियो वायरल होते चले गए। करीब 300 वीडियो-फोटो सामने आ गए।

भाजपा नेता ने अपनी पार्टी को किया था एलर्ट

सांसद प्रज्जवल रेवन्ना से जुड़े 'अश्लील वीडियो' स्कैंडल के बीच, कर्नाटक के एक भाजपा नेता द्वारा लिखा गया पत्र सामने आया है, जिसमें उन्होंने राज्य के पार्टी अध्यक्ष को बताया कि उनके पास एक पेन ड्राइव है जिसमें लगभग 3,000 वीडियो हैं। महिलाएं यौन क्रियाएं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि फुटेज, जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर रेवन्ना ने महिलाओं को ब्लैकमेल करने के लिए किया था, राज्य में भाजपा-जेडीएस गठबंधन के लिए "बड़ा झटका" साबित हो सकता है।

Sexual abuse video of MP Prajwal Revanna: BJP leader alerted party, nothing happened - Satya Hindi
भाजपा नेता का पत्र

8 दिसंबर, 2023 को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को लिखे अपने पत्र में, देवराजे गौड़ा, जो 2023 विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के होलेनरसीपुरा उम्मीदवार थे, ने कहा, “रेवन्ना सहित एचडी देवेगौड़ा परिवार के कई नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। उस पार्टी के साथ हम गठबंधन में हैं।” इसे देखने की जरूरत है।

देवराजे गौड़ा ने कहा कि पेन ड्राइव में कुल 2,976 वीडियो थे और फुटेज में दिखाई गई कुछ महिलाएं सरकारी अधिकारी भी थीं। वीडियो का इस्तेमाल "उन्हें यौन गतिविधियों में संलग्न रहने के लिए ब्लैकमेल करने के लिए किया जा रहा था।"। भाजपा नेता ने पत्र में दावा किया कि इन वीडियो और तस्वीरों वाली एक और पेन ड्राइव कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं तक पहुंच गई है। अगर हम जेडीए) के साथ गठबंधन करते हैं और अगर हम लोकसभा चुनाव के लिए हासन में जेडीएस के उम्मीदवार को नामांकित करते हैं, तो इन वीडियो को 'ब्रह्मास्त्र' के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, और हम पर दाग लग जाएगा। वह पार्टी जिसने एक बलात्कारी के परिवार के साथ गठबंधन किया। देवराजे गौड़ा ने अपने पत्र में कहा, यह राष्ट्रीय स्तर पर हमारी पार्टी की छवि के लिए एक बड़ा झटका होगा।

देवगौड़ा चुप्पी साधे रहे

लोकसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक दो दिन पहले सोशल मीडिया पर कुछ स्पष्ट वीडियो वायरल होने शुरू हुए थे। कर्नाटक में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव था। 33 वर्षीय रेवन्ना हासन लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के उम्मीदवार थे।रविवार को, जेडीएस विधायक शरणगौड़ा कांडकुर ने पार्टी प्रमुख एचडी देवेगौड़ा को पत्र लिखकर प्रज्जवल रेवन्ना को निष्कासित करने की अपील की क्योंकि इस मामले से पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है।

देश से और खबरें
उन्होंने एचडी देवगौड़ा को लिखा-  "पिछले कुछ दिनों में, यौन कृत्यों को दिखाने वाले वीडियो राज्य भर में प्रसारित किए जा रहे हैं, जिससे पार्टी को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। ऐसा लगता है कि यह प्रज्जवल रेवन्ना है क्योंकि उसे वीडियो के कुछ हिस्सों में देखा गया था। शुरुआत में, यह ऐसा लगता है कि वह आरोपी है, इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि उसे तुरंत पार्टी से बाहर निकाला जाए।''

 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें