कर्नाटक का प्रज्जवल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल उम्मीद से ज्यादा बड़ा होता जा रहा है। भाजपा इससे जितना पीछा छुड़ाना चाहती है, उतना वो इस बात के लिए जिम्मेदार ठहराई जा रही है कि मामला पता होते हुए भी भाजपा चुप रही। इस संबंध में भाजपा नेताओं द्वारा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को लिखे गए पत्र सामने आए हैं। लेकिन इसके बावजूद विदेश भाग चुके प्रज्जवल रेवन्ना को हासन से जेडीएस-भाजपा का संयुक्त प्रत्याशी बनाया गया। 26 अप्रैल को वहां वोट भी पड़ चुके हैं। खुद को मोदी का परिवार लिखने वाला रेवन्ना 26 अप्रैल को मतदान होने के बाद विदेश फरार हो गया। अश्लील वीडियो सामने आने के बाद सांसद रेवन्ना पर उनकी पूर्व घरेलू सहायिका की शिकायत के बाद रविवार को यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया। इस मामले में प्रज्जवल रेवन्ना और उनके पिता और जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रविवार का घटनाक्रम आप यहां पढ़ सकते हैं।