एक मई से 18 से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले सीरम इंस्टीट्यूट ने वैक्सीन की क़ीमतों की घोषणा की है। इसने कहा है कि कोविशील्ड के प्रति डोज के लिए राज्यों को 400 रुपये और निजी अस्पतालों को 600 रुपये चुकाने होंगे। केंद्र सरकार को पहले से ही सीरम 150 रुपये में प्रति डोज दे रहा है।
कोविशील्ड: राज्यों को 400 रु., निजी अस्पतालों को 600 में एक डोज
- देश
- |
- 21 Apr, 2021
सीरम इंस्टीट्यूट ने वैक्सीन की क़ीमतों की घोषणा की है। इसने कहा है कि कोविशील्ड के प्रति डोज के लिए राज्यों को 400 रुपये और निजी अस्पतालों को 600 रुपये चुकाने होंगे।

दुनिया के दूसरे देशों की वैक्सीन से तुलना करते हुए इसने दावा किया है कि कोविशील्ड उन वैक्सीनों से सस्ती है क्योंकि वे प्रति डोज 750 रुपये से 1500 रुपये के बीच में पड़ती हैं। सीरम इंस्टीट्यूट ने इस संबंध में ट्वीट कर एक बयान जारी किया है।