लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद होने के बेहद बुरे परिणाम दिखने लगे हैं और इसका ज़्यादा असर गाँवों के बच्चों पर पड़ा है। एक सर्वेक्षण से पता चला है कि गाँवों के सिर्फ आठ प्रतिशत बच्चे ही नियमित ऑनलाइन क्लास कर रहे हैं।
स्कूल सर्वे : लॉकडाउन के दौरान गाँवों के 8% बच्चों ने ही की ऑनलाइन पढ़ाई
- देश
- |
- 7 Sep, 2021
स्कूल सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले हैं। ग्रामीण इलाकों के 8 प्रतिशत और शहरों के 24 प्रतिशत बच्चे ही ऑनलाइन कर सके। जिन्होंने की, उनके समझ नहीं आया। इसके साथ ही शहर-गाँव का अंतर पहले से ज़्यादा हो गया है।

शहरों की स्थिति भी चिंताजनक ही है, जहाँ सिर्फ 24 प्रतिशत यानी एक चौथाई से भी कम बच्चे ही ऑनलाइन पढ़ाई-लिखाई कर रहे हैं।
अभिभावक चाहते हैं कि जल्द से जल्द स्कूल खुलें ताकि बच्चे सामान्य रूप से पढ़ाई कर सकें। गावों के लगभग 97 प्रतिशत और शहरों के लगभग 90 प्रतिशत अभिभावक चाहते हैं कि स्कूल जल्द से जल्द खुल जाएं।