ओवल टेस्ट में जीत के बाद अगर क्रिकेट के जानकार और फैंस किसी एक बात पर बिलकुल एकजुट नहीं दिखे तो वो था मैन ऑफ़ द मैच के लिए रोहित शर्मा का चयन। ऐसा नहीं है कि रोहित को इस पुरस्कार के मिलने से किसी को नाराज़गी या आपत्ति थी लेकिन बहुत लोगों का यह मानना था कि रोहित के साथी खिलाड़ी जो मुंबई में उनके साथ बचपन से क्रिकेट खेलते आ रहें हैं, वो भी प्लेयर ऑफ़ द मैच होने के बराबर के हक़दार थे।