जब तक बीसीसीआई के खजाँची अरुण धूमल मीडिया रिपोर्टों को यह कहकर खारिज कर पाते कि विराट कोहली वर्ल्ड कप से ठीक पहले या उसके बाद कप्तानी छोड़ने वाले नहीं हैं, तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी। दरअसल, हक़ीक़त तो यही है कि बोर्ड चाहे कोई भी दलील दे, इस बात से क़तई इंकार नहीं किया जा सकता है कि कोहली पहली बार कप्तानी के मामले में बुरी तरह से फंस गये हैं।