कुछ साल पहले नई दिल्ली के पांच सितारा होटल ताज की लॉबी में मौजूदा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआई की एक बैठक के दौरान एक बेहद दिलचस्प बात बतायी थी। ठाकुर का कहना था कि अगर आपको भारतीय संसद की राजनीति और गठजोड़ को समझना है तो सबसे पहले बीसीसीआई की राजनीति समझिये।
कोहली को बोर्ड का खेल समझ क्यों नहीं आ रहा है?
- खेल
- |
- |
- 29 Mar, 2025

अभी जो कोहली के साथ हो रहा है या फिर आगे होगा वो कोई नयी बात नहीं है। भारतीय क्रिकेट में पहिया इसी अंदाज़ में ही घूमता है। जब भी किसी कप्तान का बल्लेबाज़ के तौर पर फॉर्म ढीला होता है तो कप्तान के तौर पर उसकी हैसियत पर भी असर पड़ता है।
दरअसल, जिस तरह से बीसीसीआई में सत्ता आती और जाती है और जिस तरह से प्रशासक बनते हैं और कुर्सियाँ खिसकती हैं उसी की छाया आपको भारतीय राजनीति में अक्सर दिखाई देगी। और बीसीसीआई में जो राज करता है, भारतीय क्रिकेट के मैदान के फ़ैसलों पर भी उसका ही डंका बजता है। विराट कोहली होंगे बहुत महान बल्लेबाज़, वो होंगे सबसे सफल कप्तान लेकिन अब बीसीसीआई ने जब ठान लिया है कि कोहली के विराट कद को कतरना है तो वो कतरे ही जायेंगे भले वो इसे पसंद करें या नापसंद।