पंजाब किंग्स की टीम भले ही अब आईपीएल में प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी हो लेकिन किसी एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए शानदार भविष्य की उम्मीद उस टीम से जगायी है तो वो केएल राहुल नहीं बल्कि युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई हैं। जी हां, राहुल तो अपने आप को पहले ही साबित कर चुके हैं लेकिन लगातार 2 सीज़न से दुनिया की सबसे बेहतरीन टी20 लीग में शानदार खेल और टेंपरामेंट दिखाकर बिश्नोई ने दिखा दिया है कि अंडर 19 वर्ल्ड कप में उनकी कामयाबी कोई बच्चों का खेल नहीं था।
धोनी को भौचक्का करने वाले रवि बिश्नोई हैं होनहार वीरवान
- खेल
- |
- |
- 9 Oct, 2021

मौजूदा समय में दुनिया का हर लेग स्पिनर अफ़ग़ानिस्तान के राशिद ख़ान को कॉपी करना चाहता है लेकिन राजस्थान के होनहार खिलाड़ी रवि बिश्नोई को लेग स्पिनर्स सैमुअल बद्री, अमित मिश्रा और इमरान ताहिर ने बहुत प्रभावित किया है।
जब धोनी का इकलौता विकेट 100 विकेट के बराबर हो
आईपीएल 2021 में अपने आखिरी मैच में बिश्नोई ने ना तो पारी में 5 विकेट लिए और ना ही अपनी टीम को मैच जिताया लेकिन जिस अंदाज़ में महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज को उन्होंने अपनी गुगली से परास्त किया उसे निश्चित तौर पर उनके करियर का एक शानदार लम्हा कहा जा सकता है और ये विकेट अपने आप में 100 आईपीएल विकेट के बराबर है। लेकिन, ये महज़ एक तुक्का नहीं था।