कहते हैं कि आंकड़े कभी झूठ नहीं बोलते। क्रिकेट में महानता का आकलन करने के समय अक्सर आंकड़ों का ही सहारा लिया जाता है। सर डॉन ब्रैडमैन महानतम बल्लेबाज़ थे और रहेंगे क्योंकि कोई भी ना तो 99.94 के टेस्ट औसत के करीब पहुंचा है और ना ही शायद भविष्य में पहुंचे।