कहते हैं कि आंकड़े कभी झूठ नहीं बोलते। क्रिकेट में महानता का आकलन करने के समय अक्सर आंकड़ों का ही सहारा लिया जाता है। सर डॉन ब्रैडमैन महानतम बल्लेबाज़ थे और रहेंगे क्योंकि कोई भी ना तो 99.94 के टेस्ट औसत के करीब पहुंचा है और ना ही शायद भविष्य में पहुंचे।
क्यों ब्रैडमैन और तेंदुलकर से भी ज़्यादा अनूठे हैं धोनी?
- खेल
- |
- |
- 16 Oct, 2021

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी के हर फॉर्मेट का सबसे बड़ा कप जीता है। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीत कर शुरुआत की, 2011 में वन-डे वर्ल्ड कप जीता और फिर 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी।
ठीक उसी तरह से सचिन तेंदुलकर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सौ शतक लगाकर अपनी विरासत हमेशा के लिए पक्की कर ली।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी के हर फॉर्मेट का सबसे बड़ा कप जीता है। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीत कर शुरुआत की, 2011 में वन-डे वर्ल्ड कप जीता और फिर 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी। ऐसा करने वाले वो इकलौते कप्तान हैं और संभवत: उनके इस रिकॉर्ड को शायद ही कोई कप्तान तोड़ पाये।