किसानों को सुप्रीम कोर्ट से लगातार दूसरे दिन झटका लगा है। इसने शुक्रवार को किसानों से कहा कि उन्होंने 'पूरे शहर का गला घोंट दिया है और अब शहर के अंदर आना चाहते हैं?' अदालत ने यह टिप्पणी तब की जब वह किसान संघों की जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी। अदालत ने महीनों से दिल्ली के आसपास सड़कों और राजमार्गों को जाम करने वाले प्रदर्शनकारी किसानों को फटकार लगाई।
किसानों से सुप्रीम कोर्ट बोला- आपने पूरी दिल्ली का गला घोंटा, अब शहर में घुसेंगे?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
किसानों के एक संगठन ने जब जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की मांग की याचिका लगाई तो जानिए, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा, दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर भी क्या टिप्पणी की

याचिका 'किसान महापंचायत' नाम के एक समूह द्वारा दायर की गई थी। सुनवाई के दौरान जस्टिस खानविलकर ने कहा, 'आप यात्रा कर रहे सुरक्षाकर्मियों को रोक रहे हैं। आपने ट्रेनों को अवरुद्ध किया, आपने राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया, आपको अनुमति कैसे दी जा सकती है?'