तिहाड़ जेल क्या अपराध को अंजाम देने के लिए एक अड्डा बन गया है? सुप्रीम कोर्ट ने देश की राजधानी के इस जेल और जेल प्रशासन के बारे में जो टिप्पणी की है वह बेहद गंभीर है। इसने कहा है कि इसने जेल अधिकारियों में विश्वास खो दिया है और यह भी कहा कि 'तिहाड़ जेल के अधीक्षक की पूरी तरह बेशर्मी है'।