काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी इसलामिक स्टेट ऑफ़ खोरासान ने ली है जिसे आईएसआईएस (के) या आईएस (के) भी कहा जाता है। ताज़ा बम धमाकों में इसका नाम आने के बाद भारत की चिंता ज़्यादा बढ़ गई है, लेकिन क्यों, हम इसी बारे में यहां बात करेंगे।