जिस एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन के फॉर्मूले में गंभीर दुष्प्रभाव की बात कबूली गई है, क्या उसकी ही वैक्सीन कोविशील्ड के असर की जाँच भारत में की जाएगी? क्या कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभाव को झेलने वालों को किसी तरह का मुआवजा दिया जा सकता है? इस सवाल का जवाब अब सुप्रीम कोर्ट देगा। ऐसा इसलिए कि जाँच और मुआवजे की मांग को लेकर एक याचिका दायर की गई है।
क्या कोविशील्ड के दुष्प्रभाव की जांच, मुआवजा संभव? SC में पहुँचा केस
- देश
- |
- 1 May, 2024
एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन के फॉर्मूले से तैयार कोविशील्ड के गंभीर दुष्प्रभावों की जाँच क्या अब की जा सकती है? जानिए, इसके लिए किस तरह का प्रयास चल रहा है?

यह याचिका एक वकील विशाल तिवारी ने दायर की है। उन्होंने याचिका में एस्ट्राजेनेका के उस कबूलनामे का ज़िक्र किया है जिसमें इसने कहा है कि उसकी वैक्सीन का दुर्लभ दुष्प्रभाव कम प्लेटलेट काउंट और ब्लड क्लॉटिंग के रूप में हो सकता है।