बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी बीसीसीआई ने कुछ प्रशासनिक बदलाव करने का फ़ैसला किया। इसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई और वह बुधवार को स्वीकार कर ली गई। उस याचिका में राज्य क्रिकेट संघों और बीसीसीआई के पदाधिकारियों के कार्यकाल के बीच अनिवार्य कूलिंग-ऑफ अवधि को ख़त्म करने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद अब क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के पद पर बने रहने का रास्ता साफ़ हो गया है।