अदालत की अवमानना का सामना कर रहे प्रशांत भूषण का समर्थन करने के लिए क्या हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज भी क्या अवमानना के दायरे में आ जाएँगे? यह वह सवाल है जब प्रशांत भूषण की सज़ा को लेकर गुरुवार को सुनवाई के दौरान प्रशांत भूषण के वकील की तरफ़ से उठाया गया। आख़िर इन पूर्व न्यायाधीशों ने अवमानना मामले या फिर सुप्रीम कोर्ट के बारे में ऐसा क्या कह दिया है कि उनका ज़िक्र कोर्ट में हुआ? उन्होंने प्रशांत भूषण का समर्थन क्यों किया?