कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ़-सफाई ही सबसे ज़्यादा ज़रूरी है, लेकिन स्वच्छता से जुड़े सैनिटरी पैड, डायपर, टिश्यू पेपर की ही भारी किल्लत होने लगी है। कई दुकानों में इसके स्टॉक ख़त्म हो गए हैं। सैनिटरी पैड महिलाओं की स्वच्छता के लिए काफ़ी अहम हैं तो डाइपर्स बच्चों के लिए।