कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ़-सफाई ही सबसे ज़्यादा ज़रूरी है, लेकिन स्वच्छता से जुड़े सैनिटरी पैड, डायपर, टिश्यू पेपर की ही भारी किल्लत होने लगी है। कई दुकानों में इसके स्टॉक ख़त्म हो गए हैं। सैनिटरी पैड महिलाओं की स्वच्छता के लिए काफ़ी अहम हैं तो डाइपर्स बच्चों के लिए।
कोरोना से लड़ाई में सफ़ाई ज़रूरी, स्वच्छता वाले सैनिटरी पैड, डाइपर की ही कमी
- देश
- |
- 2 Apr, 2020
कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ़-सफाई ही सबसे ज़्यादा ज़रूरी है, लेकिन स्वच्छता से जुड़े सैनिटरी पैड, डाइपर, टिश्यू पेपर की ही भारी किल्लत होने लगी है। कई दुकानों में इसके स्टॉक ख़त्म हो गए हैं।

यह दिक्कत इसलिए आई है क्योंकि लॉकडाउन के बाद इसका उत्पादन और ढुलाई दोनों को बंद कर दिया गया था। पिछले हफ़्ते जब केंद्र सरकार ने लॉकडाउन से छूट देने के लिए ज़रूरी उत्पादों और सेवाओं की सूची जारी की थी तब सैनिटरी पैड, डायपर, टिश्यू पेपर इसमें शामिल नहीं थे। इसका नतीजा यह हुआ कि न तो इसका उत्पादन हो पाया और न ही फ़ैक्ट्रियों में पहले से तैयार इन उत्पादों की ढुलाई हो पाई। अब खुदरा दुकानदारों के पास इसके स्टॉक ख़त्म हो रहे हैं। थोक विक्रेताओं के साथ भी यही स्थिति है।