केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के निमंत्रण पर पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक उनके घर बातचीत के लिए पहुंच गए हैं। कुछ ही दिन पहले इन्हीं मुद्दों पर चर्चा के लिए पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। अनुराग ठाकुर ने आज बुधवार को ट्वीट किया था कि सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है। मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है।