देश के अंदरूनी मामलों पर विदेशी विश्वविद्यालयों से बात करने के लिए राहुल गांधी की तीखी आलोचना करने वाली सरकार के विदेश मंत्री ने अमेरिका में यह शिकायत की है कि राजनीतिक कारणों से भारत सरकार की ग़लत छवि बनाई जा रही है।
जयशंकर : राजनीतिक कारणों से सरकार की ग़लत छवि बनाई जा रही है
- देश
- |
- 27 May, 2021
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि राजनीतिक कारणों से भारत की ग़लत छवि बनाई जा रही है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को अमेरिका में एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि भारत में सरकार एक तरीके से काम कर रही है और राजनीतिक प्रतीकों का इस्तेमाल करते हुए उसे बिल्कुल दूसरी तरह से पेश किया जा रहा है।
उन्होंने हूवर इंस्टीच्यूट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एच. आर. मैकमास्टर से बात करते हुए यह कहा है।