मालदीव के साथ चल रहे विवाद और भारत की विदेश नीति पर उठते सवालों के बीच पहली बार विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान आया है। उन्होंने हाल ही में मालदीव के साथ चल रहे राजनयिक विवाद पर कहा है कि इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती है कि हर देश हर समय भारत का समर्थन करेगा या उससे सहमत ही होगा। जयशंकर ने यह जवाब नागपुर में एक टाउनहॉल मीटिंग में मालदीव के साथ हालिया मतभेद के बारे में पूछे जाने पर दिया।