राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि मणिपुर विवाद को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि राज्य में हो रही हिंसा को रोका जाना चाहिए। मणिपुर हिंसा को लेकर पिछले एक साल से ज़्यादा समय से पीएम मोदी और उनकी सरकार की चौतरफ़ा आलोचना हो रही है। इस संदर्भ में मोहन भागवत के बयान को संकेत में ही सही, मोदी सरकार की आलोचना के तौर पर देखा जा रहा है।