सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में आरएसएस को रूट मार्च निकालने की अनुमति दे दी है। इस सिलसिले में अदालत ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार की दलीलों को खारिज कर दिया है। डीएमके सरकार ने मद्रास हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें आरएसएस को राज्य में रूट मार्च निकालने की अनुमति दी गई थी।