अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उप-वर्गीकरण की अनुमति देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित और आदिवासी समूहों की देशव्यापी हड़ताल के बीच, पुलिस ने बिहार के पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ 21 संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। वाम दलों, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, बहुजन समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रव्यापी बंद को समर्थन दिया है। जहां बिहार के शहरों में विरोध प्रदर्शन देखा गया, वहीं राजस्थान और झारखंड में बंद को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन के कारण ओडिशा में सड़क और रेल सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुईं।
आरक्षण पर खतराः दलित संगठनों के भारत बंद का मिलाजुला असर, पटना में लाठीचार्ज
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी समूह की उपजातियों के वर्गीकरण के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों के भारत बंद का देश में मिला जुला असर रहा। कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने इस बंद को समर्थन दिया था। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी और सांसद चंद्रशेखर आजाद की भीम आर्मी ने भी बंद का समर्थन किया था।
