सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में सुनवाई से इनकार कर दिया है। अदालत में दायर की गई याचिकाओं में मांग की गई थी कि गणतंत्र दिवस के दिन निकाली गई ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा की जांच की जाए। अदालत ने कहा है कि याचिकाकर्ता सरकार के सामने अपनी बात रख सकते हैं।
ट्रैक्टर रैली हिंसा मामले में सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
- देश
- |
- 3 Feb, 2021
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में सुनवाई से इनकार कर दिया है।

गणतंत्र दिवस के दिन निकाली गई ट्रैक्टर रैली में शामिल कुछ उपद्रवियों ने दिल्ली पुलिस के कर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की थी। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुए। कई जगहों पर दिल्ली पुलिस के कर्मियों और किसानों के बीच भिड़ंत भी हुई।