दिल्ली की एक ऐसी छोटी सी साइबर फ़र्म ने दुनिया भर के राजनेताओं से लेकर, जजों, वकीलों और पर्यावरण समूहों की जासूसी की जिसे शायद ही कोई जानता हो। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। उस फ़र्म के कर्मचारी पश्चिमी दिल्ली में एक रिटेल कॉम्लैक्स में चाय की स्टॉल के ऊपर एक कमरे में काम करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फ़र्म ने सात सालों में अपने क्लायंट को हैकिंग सेवा देने के लिए 10 हज़ार से ज़्यादा ईमेल खातों को पेशकश भेजी।
दिल्ली की संदिग्ध साइबर फ़र्म ने दुनिया में नेताओं, इन्वेस्टरों की जासूसी की: रिपोर्ट
- देश
- |
- 15 Jun, 2020
दिल्ली की एक ऐसी छोटी सी साइबर फ़र्म ने दुनिया भर के राजनेताओं से लेकर, जजों, वकीलों और पर्यावरण समूहों की जासूसी की जिसे शायद ही कोई जानता हो।

'रायटर्स' ने इस पर विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की है। इसके अनुसार हैकिंग की सेवा देने वाली उस कंपनी का नाम बेलट्रॉक्स इन्फ़ोटेक सर्विसेज (BellTroX InfoTech Services) है। तीन पूर्व कर्मचारियों, बाहरी शोधकर्ताओं, और ऑनलाइन सबूतों के आधार पर 'रायटर्स' ने लिखा है कि उस फ़र्म ने यूरोप में सरकारी अधिकारियों, बहामास में जुआघरों और संयुक्त राज्य अमेरिका में निजी इक्विटी दिग्गज केकेआर और लघु विक्रेता मड्डी वाटर्स सहित प्रसिद्ध निवेशकों को निशाना बनाया। रिपोर्ट के अनुसार इस फ़र्म के क्लायंट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जब 'रायटर्स' ने बेलट्रॉक्स के मालिक सुमित गुप्ता से संपर्क किया तो उन्होंने अपने क्लायंट का नाम बताने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने दावा किया कि उन्होंने कुछ ग़लत नहीं किया है।