दिल्ली की एक ऐसी छोटी सी साइबर फ़र्म ने दुनिया भर के राजनेताओं से लेकर, जजों, वकीलों और पर्यावरण समूहों की जासूसी की जिसे शायद ही कोई जानता हो। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। उस फ़र्म के कर्मचारी पश्चिमी दिल्ली में एक रिटेल कॉम्लैक्स में चाय की स्टॉल के ऊपर एक कमरे में काम करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फ़र्म ने सात सालों में अपने क्लायंट को हैकिंग सेवा देने के लिए 10 हज़ार से ज़्यादा ईमेल खातों को पेशकश भेजी।