भारत सरकार की नैशनल मॉन्यूमेंट्स अथॉरिटी (एनएमए) ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से कहा है कि कुतुब मीनार कैंपस से दो गणेश मूर्तियों को हटाने के लिए कहा है। एनएमए का कहना है कि कुतुब मीनार परिसर में मूर्तियों की स्थापना अपमानजनक है। उन्हें राष्ट्रीय संग्रहालय में ले जाएं।


इंडियन एक्सप्रेस की खबर में कहा गया है कि पिछले महीने एएसआई को भेजे गए एक पत्र में, एनएमए ने कहा कि मूर्तियों को राष्ट्रीय संग्रहालय में "सम्मानजनक" स्थान मिलना चाहिए, जहां ऐसी प्राचीन वस्तुओं को रखने का इंतजाम है।


बता दें कि एनएमए और एएसआई दोनों ही केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के तहत काम करते हैं। एनएमए की स्थापना 2011 में स्मारकों और स्थलों और इसके आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए की गई थी।