'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के बाद अब 'द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स' आई है। इस नयी फ़िल्म के शीर्षक का अर्थ निकलता है कि वह कहानी जो पहले नहीं कही गई। तो क्या 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स' में इतना ही अंतर है?