'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के बाद अब 'द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स' आई है। इस नयी फ़िल्म के शीर्षक का अर्थ निकलता है कि वह कहानी जो पहले नहीं कही गई। तो क्या 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स' में इतना ही अंतर है?
सोशल मीडिया पर साझा किए गए विचारों में दोनों फ़िल्मों के बीच ज़मीन आसमान का अंतर बताया जा रहा है। दोनों फ़िल्मों में यह अंतर वैचारिक स्तर पर सबसे ज़्यादा मालूम होता है। क़रीब सवा दो घंटे की फ़िल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को विवेक अग्निहोत्री ने बनाया है तो सिर्फ़ 57 सेकंड की फ़िल्म 'द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स' को जम्मू कश्मीर पुलिस ने।
— J&K Police (@JmuKmrPolice) March 31, 2022
जम्मू और कश्मीर पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में साफ़ तौर पर जोर देकर कहा गया है कि 'आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाकर कश्मीरियों को मारा गया', यानी सिर्फ़ किसी ख़ास तबक़े को ही नहीं।
तसवीरों के साथ लिखा आता है कि 'आतंकवादियों ने एसपीओ इशफाक अहमद के घर में घुसकर उनको और उनके भाई उमर जान को मार डाला। शोक मनाने वालों की तसवीरों पर ही लिखा आता है कि 'ये हत्याएँ शांति चाहने वाले कश्मीरियों की हत्याओं की शृंखला में हैं।'
वीडियो में आगे लिखा है, 'कश्मीर ने इन टार्गेटेड हत्याओं में 20,000 लोगों को गँवाया है।' वीडियो में आगे कहा गया है, 'समय आ गया है कि हम आवाज़ उठाएँ।...हम चुप नहीं बैठेंगे।... माफ़ नहीं करेंगे।'
इस वीडियो के बैकग्राउंड में पाकिस्तानी कवि फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की 'हम देखेंगे...' नज़्म को आवाज़ में इस्तेमाल किया गया है। इसका इस्तेमाल 'द कश्मीर फाइल्स' में भी किया गया था।
वैसे, कहा तो यह जा रहा है कि इस फ़िल्म को जम्मू कश्मीर पुलिस ने 'द कश्मीर फाइल्स' के संदर्भ में तैयार किया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा है, 'विवेक अग्निहोत्री यह असली कश्मीर फाइल्स है। द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स।'
@vivekagnihotri this is the real kashmir files. The #untold
— peerzada uzair (@peerzadauzair7) April 2, 2022
Kashmir files #TheKasmirFiles #realkashmirfiles @JmuKmrPolice @AskSheikhAadil https://t.co/seduqlVnfM
एक अन्य यूज़र ने वीडियो को साझा करते हुए फ़ैज़ अहमद फ़ैज की नज़्म को लिखा है।
THE UNTOLD KASHMIR FILES
— MIR ASHFAQ (@AshuMir6) March 31, 2022
Vah Aaj Bhi Jinda Hai Mar Ke Bhi fizaon mein Bus Maar Dene Se Koi Murda Nahin Hota Ham aah bhi Bharte Hain ho Jaate Hain Badnaam Hua Katla Bhi Karte Hain To Charcha Nahin Hota@scribesoldier @shahzadasanjay @Sandeepmehta075 @KhajuriaManu @amarprasadreddy pic.twitter.com/0VvzP8Z7l0
The Untold Kashmir Files https://t.co/4oKi4aegBg
— MrB (@brahmatmajay) April 1, 2022
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स पर काफ़ी विवाद हुआ है। बीजेपी और कई मंत्रियों ने इस फिल्म का काफ़ी प्रचार-प्रसार किया है और बीजेपी शासित कई राज्यों ने इस फ़िल्म को कर मुक्त भी किया है। वे दावा करते रहे हैं कि कश्मीरी पंडितों की हत्या, उनके पलायन पर ऐसी भावनात्मक फिल्म कभी नहीं बनी। जबकि विरोधी इस फ़िल्म में तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने के आरोप लगाते रहे हैं। वे आरोप लगाते रहे हैं कि कश्मीरी पंडितों के साथ हुए जुल्म पर राजनीतिक इस्तेमाल के लिए फ़िल्म बनायी गयी है।
ऐसे ही संदर्भ में अब 'द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स' को देखा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' से कहा, 'द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर केंद्रित है, लेकिन यहां कई लोगों को लगता है कि फिल्म घाटी में आतंकवाद के कारण कश्मीरी मुसलमानों की पीड़ा को पूरी तरह से नजरअंदाज करती है।' अधिकारी ने द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा, 'यह नागरिकों तक पहुँचने का एक प्रयास है कि हम उनके दर्द को समझते हैं और हम सभी आतंकवाद के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में एक साथ हैं।'
रिपोर्ट के अनुसार एक अन्य अधिकारी ने 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कहा, 'मुद्दा यह है कि फिल्म का इस्तेमाल एक ख़ास नैरेटिव को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। लेकिन इससे यहाँ दिक्कत हो रही है। यहां हर कोई राष्ट्रीय टीवी चैनल देखता है… एफएटीएफ प्रतिबंधों के ख़तरे के कारण पाकिस्तान अपेक्षाकृत ख़राब हालत में है, यह (जम्मू कश्मीर में) घावों पर मरहम लगाने और शांति की शुरुआत करने का सही समय था।'
अपनी राय बतायें