देश के कई राज्यों में कोरोना से जान बचाने वाले रेमडेसिवर इंजेक्शन के लिए लाइनें लग रही हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई राज्यों में लोग इस इंजेक्शन के लिए कई दिनों तक लाइन में लग रहे हैं। लेकिन फिर भी यह इंजेक्शन नहीं मिल रहा है। एक ओर ये हालात हैं, दूसरी ओर रेमडेसिवर का इंजेक्शन ख़रीद-फरोख़्त की वेबसाइट ओएलएक्स पर 6000 रुपये में मिल रहा है।
एक ओर मारामारी, दूसरी ओर OLX पर 6 हज़ार में बिक रहा रेमडेसिवर इंजेक्शन
- देश
- |
- |
- 16 Apr, 2021
देश के कई राज्यों में कोरोना से जान बचाने वाले रेमडेसिवर इंजेक्शन के लिए लाइनें लग रही हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई राज्यों में लोग इस इंजेक्शन के लिए कई दिनों तक लाइन में लग रहे हैं।

इंडिया टुडे ने इस संबंध में ख़बर प्रकाशित की है। ख़बर के मुताबिक़, महाराष्ट्र और गुजरात में कई ओएलएक्स यूजर्स इस इंजेक्शन को बेच रहे हैं। निश्चित रूप से यह कालाबाजारी ही है क्योंकि इन लोगों का इस इंजेक्शन का स्टॉक आम लोगों तक पहुंचाने के लिए मिला होगा लेकिन इन्होंने चंद पैसों के लिए इन्हें ओएलएक्स पर बेच दिया।