देश के कई राज्यों में कोरोना से जान बचाने वाले रेमडेसिवर इंजेक्शन के लिए लाइनें लग रही हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई राज्यों में लोग इस इंजेक्शन के लिए कई दिनों तक लाइन में लग रहे हैं। लेकिन फिर भी यह इंजेक्शन नहीं मिल रहा है। एक ओर ये हालात हैं, दूसरी ओर रेमडेसिवर का इंजेक्शन ख़रीद-फरोख़्त की वेबसाइट ओएलएक्स पर 6000 रुपये में मिल रहा है।