पीएम मोदी जून में अमेरिका जाने वाले हैं और उससे पहले अमेरिकी सरकार द्वारा जारी धार्मिक आजादी रिपोर्ट में भारत के हालात पर चिन्ता जताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में धार्मिक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि पिछले चार वर्षों से ऐसी रिपोर्ट हर साल आती है और भारत सरकार ऐसी रिपोर्ट को रिजेक्ट करती रही है। लेकिन इस बार स्थिति अलग है। पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं। पीएम मोदी 21 जून को न्यू यॉर्क में एक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 22 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने भारतीय प्रधानमंत्री के सम्मान में भोज का आयोजन किया है।
मोदी की यूएस यात्रा से पहले आई रिपोर्ट- 'भारत में धार्मिक आजादी खतरे में'
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
प्रधानमंत्री अगले महीने अमेरिका जा रहे हैं और उससे पहले वहां धार्मिक आजादी पर सरकारी रिपोर्ट में भारत का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि वहां धार्मिक आजादी खतरे में है। रिपोर्ट में खासतौर से हरिद्वार धर्म संसद में दिए गए नफरती भाषण और मध्य प्रदेश के खरगौन में मुसलमानों के घर बुलडोजर से गिराने की घटनाओं का उल्लेख किया गया है।
