बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री की मेहमान नवाजी में भारतीय नेताओं की टीम लगी हुई है जो उनके कार्यक्रम को एक राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।


पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना से करीब नौबतपुर में अपना 'दिव्य दरबार' लगा रहे हैं जिसमें वह गर्मी और अव्यवस्था के बीच हिंदू राष्ट्र की बात खुलकर कर रहे हैं। हजारों लोग उनके प्रवचन को सुनने वहां हर दिन जमा हो रहे हैं। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के उनके कार्यक्रम में नहीं जाने पर मंत्री और भाजपा नेता बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने सवाल उठाये हैं।