ओमिक्रॉन वैरिएंट के ख़तरे को लेकर नियमित विदेशी उड़ानों पर सरकार ने आख़िरकार स्पष्ट फ़ैसला ले ही लिया। निर्धारित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर निलंबन 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से फिर से शुरू होने वाली थीं लेकिन इसी बीच ओमिक्रॉन वैरिएंट के दुनिया भर में फैलने के बाद इस फ़ैसले को टाल दिया गया था और कहा गया था कि इस पर पक्के तौर पर फ़ैसला बाद में लिया जाएगा।
ओमिक्रॉन का असर: नियमित विदेशी उड़ानें अब 31 जनवरी तक नहीं होंगी शुरू
- देश
- |
- 9 Dec, 2021
नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर सरकार के फ़ैसले से विदेश यात्रा की तैयारी कर रहे लोगों को मायूसी हो सकती है। जानिए, 31 तक क्यों नियमित उड़ानों को बहाल नहीं करेगी सरकार।

सरकार का यह फ़ैसला ऐसे समय में आया है जब कई देशों ने नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैलने के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की अपनी योजनाओं को रोक दिया है।