विश्वव्यापी मंदी का असर भारत में दिखना शुरू हो गया है। हालांकि सरकार आर्थिक हालत मजबूत होने के तमाम दावे कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। इकोनॉमिक टाइम्स और हिन्दू बिजनेसलाइन की रिपोर्टों में कहा गया है कि देश की नामी आईटी कंपनियों ने हायरिंग (नौकरी) बंद कर दी है और जिन्हें ऑफर लेटर दिया गया था, उन्हें मना कर दिया गया है। नौकरी डॉट कॉम ने भी कहा है कि आईटी सेक्टर की नौकरियों में गिरावट दस फीसदी तक जा पहुंची है।