कश्मीरी पंडितों के कत्लेआम और नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर मोदी सरकार और बीजेपी से सवाल पूछे हैं और उसे कटघरे में खड़ा किया है।

बता दें कि इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त चर्चा है और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस फिल्म में सच दिखाया गया है और इसे जानबूझकर बदनाम करने की साजिश की गई है।