कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के द्वारा गांधी परिवार पर हमला बोलने के बाद पार्टी के कई नेताओं ने पलटवार किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कपिल सिब्बल कांग्रेस की संस्कृति के आदमी नहीं हैं।
कांग्रेस की एबीसी भी नहीं जानते सिब्बल: गहलोत
- राजनीति
- |
- 16 Mar, 2022
अशोक गहलोत ने कहा है कि कपिल सिब्बल कांग्रेस की संस्कृति के आदमी नहीं हैं। सिब्बल ने कहा था कि अब गांधी परिवार को हट जाना चाहिए और किसी दूसरे नेता को नेतृत्व करने का मौका देना चाहिए।

गहलोत से पहले कांग्रेस सांसद मनिक्कम टैगोर ने भी सिब्बल पर हमला बोला था और उनसे पूछा था कि वह बीजेपी और संघ की भाषा क्यों बोल रहे हैं।
अशोक गहलोत ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि कपिल सिब्बल एक जाने-माने वकील हैं और कांग्रेस में आए हैं। सोनिया और राहुल गांधी ने उन्हें जमकर मौके दिए हैं और ऐसा शख्स जो कांग्रेस की एबीसी नहीं जानता उससे ही इस तरह के बयान देने की उम्मीद की जा सकती है।