पिछले कई हफ़्तों से जारी भारत-चीन सीमा विवाद पर भारत की ओर से सार्वजनिक तौर पर पहला राजनैतिक बयान आया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि लद्दाख में लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी पर विवाद को ख़त्म करने के लिए सैनिक और राजनयिक स्तर पर भारत और चीन के बीच प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहता है। वह एक टीवी इंटरव्यू में बोल रहे थे।