दक्षिण फ़िल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत को दादा साहब फाल्के अवार्ड देने का एलान किया गया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरूवार को यह एलान किया है। इन दिनों तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और ऐसे वक़्त में रजनीकांत को इस प्रतिष्ठित सम्मान को दिए जाने से इसकी टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
रजनीकांत को दादा साहब फाल्के अवार्ड देने का एलान
- देश
- |
- 1 Apr, 2021
दक्षिण फ़िल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत को दादा साहब फाल्के अवार्ड देने का एलान किया गया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरूवार को यह एलान किया है।

रजनीकांत ने 1975 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और वे तमिल पर्दे पर आते ही छा गए थे। रजनीकांत कुछ ही सालों में सुपरस्टार बन गये थे। लोकप्रियता के मामले में रजनी ने बड़े-बड़े कलाकारों को पछाड़ दिया था। रजनी की अदाकारी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा था। बड़ी बात यह रही कि विधानसभा चुनावों में रजनी ने जिस पार्टी का समर्थन किया वह पार्टी सत्ता में आई। लेकिन रजनी परोक्ष राजनीति से हमेशा दूर रहे।