पत्रकार राजदीप सरदेसाई, मृणाल पाण्डेय जैसे पत्रकारों और कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर अब दिल्ली पुलिस ने भी एफ़आईआर दर्ज की है। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट के लिए केस दर्ज किया गया है। गणतंत्र दिवस पर किसानों के प्रदर्शन में हिंसा को लेकर उन्होंने ये पोस्टें की थीं। यानी दिल्ली में जो घटना हुई थी वहाँ अब रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और इससे पहले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में केस दर्ज कराया जा चुका था।