कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा है कि चीन ने हिंदुस्तान की हज़ारों किलोमीटर ज़मीन छीन ली है। प्रधानमंत्री इस बात को नकार कर झूठ बोल रहे हैं, ये लद्दाख का हर व्यक्ति जानता है।
राहुल ने कहा, चीन ने हिंदुस्तान की हज़ारों किलोमीटर ज़मीन छीन ली है
- देश
- |
- |
- 25 Aug, 2023
राहुल गांधी ने अपनी एक सप्ताह की लद्दाख यात्रा के अंतिम दिन कारगिल में एक रैली को संबोधित किया। इसमें उन्होंने भारत-चीन संबंध और लद्दाख की समस्याओं पर बात की है।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ये बातें लिखी हैं । उन्होंने इस पर लिखा कि, लद्दाख के कोने-कोने में गया और युवाओं से, माताओं-बहनों से, ग़रीब लोगों से बात की।
राहुल गांधी बीते एक सप्ताह से लद्दाख की अपनी यात्रा पर थे। शुक्रवार को उनकी लद्दाख यात्रा संपन्न हो गई।