कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को पूरी तरह नाकाम क़रार दिया है। सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता में अर्थव्यवस्था है ही नहीं और वह अपनी नाकामी छुपाने के लिए तमाम दूसरे विवादास्पद मुद्दे उठा रही है। उसका मक़सद लोगों का ध्यान बँटाना है ताकि असली मुद्दे पर कोई बात ही नहीं हो।